कटिहार, जून 29 -- कटिहार, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि शहरों की तरह अब गांवों में भी साफ-सफाई का स्तर रैंकिंग के जरिये तय होगा। स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण) के तहत स्वच्छता सर्वेक्षण ग्रामीण 2025 की शुरुआत की गई है, जिसके तहत जिले के पंचायतों में स्वच्छता की जमीनी पड़ताल की जाएगी। गांवों की रैंकिंग फील्ड सर्वे और मोबाइल एप फीडबैक के आधार पर जारी होगी। इस अभियान में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाली पंचायतों को सरकारी स्तर पर पुरस्कार और सम्मान मिलेगा। गांवों की स्वच्छता को मिलेगा राष्ट्रीय मंच डीआरडीए के निदेशक सुदामा प्रसाद सिंह ने बताया कि यह सिर्फ मूल्यांकन प्रक्रिया नहीं, बल्कि स्वच्छ, सुंदर और टिकाऊ गांवों के निर्माण का एक जन अभियान है। स्वच्छता के प्रति ग्रामीणों में जागरूकता बढ़ाना और ठोस एवं तरल अपशिष्ट प्रबंधन को प्रभावी बनाना इस सर्वेक्षण का मूल...