कटिहार, जून 8 -- कटिहार। अब कटिहार जिले के किसान और ग्रामीण अपने जमीन के कागज हों या सरकारी योजनाओं के आवेदन-हर जरूरी काम के लिए शहर नहीं जाएंगे। सरकार की अभिनव पहल के तहत जिले के प्राथमिक कृषि साख समितियों (पैक्स) को डिजिटल प्लेटफॉर्म से जोड़कर उन्हें कॉमन सर्विस सेंटर (सीएससी) में बदला जा रहा है। यह कदम ग्रामीण भारत की आत्मनिर्भरता की दिशा में बड़ा परिवर्तन साबित हो रहा है। पहले चरण में जिले के 115 पैक्सों को कंप्यूटरीकृत किया गया है, जिनमें से 90 पैक्सों में कॉमन सर्विस सेंटर शुरू हो चुके हैं। ये केंद्र अब ग्रामीणों के लिए डिजिटल सेवाओं का मजबूत आधार बन चुके हैं, जहां 300 से अधिक प्रकार की सेवाएं एक ही छत के नीचे उपलब्ध हैं। यहां किसानों को खाद बीज के आवेदन से लेकर अन्य प्रकार के लिए जाएंगे आवेदन यहां किसानों को खाद-बीज के आवेदन, जमीन ...