मेरठ, अक्टूबर 14 -- गन्ना पेराई सत्र 2025-26 के लिए प्रदेश सरकार ने अभी तक गन्ना रेट की घोषणा नहीं की है। गन्ना रेट बढ़ाने की मांग को लेकर किसान आंदोलन गरमाने जा रहा है। भाकियू टिकैत ने जहां आगामी 17 अक्टूबर को प्रदेश के सभी जिला मुख्यालयों पर धरना प्रदर्शन कर मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन देने का एलान किया है, वहीं भाकियू अराजनैतिक और राष्ट्रीय किसान मजदूर संगठन ने भी आंदोलन के लिए कमर कसनी शुरू कर दी है। किसान संगठनों ने गन्ने का रेट 450 से 500 रुपये तक करने की मांग की है। पिछले कई साल से गन्ना और चीनी उत्पादन में उत्तर प्रदेश महाराष्ट्र को पछाड़कर नंबर वन चल रहा है। वर्ष 2025-26 का पेराई सत्र नवंबर से शुरू होने जा रहा है, लेकिन प्रदेश सरकार ने गन्ने का राज्य समर्थित मूल्य घोषित नहीं किया है। पिछले पेराई सत्र 2024-25 में भी गन्ने का रेट ना ...