शामली, फरवरी 20 -- जमीन का काम फाइल हुआ तो खेल स्टेडियम के निर्माण की प्रक्रिया का समय भी पूरा हो गया। इस कारण पुराने स्टीमेट पर बनी डीपीआर को निरस्त कर दिया गया है। इसके चलते शासन को दो करोड़ की धनराशि भी वापस भेज दी गई है। अब खेल स्टेडियम के लिए दोबारा से नयी प्रक्रिया अपनाई जायेगी। इसमें दोबारा से नयी डीपीआर बनाई जायेगी। इससे शासन की स्वीकृति के लिए भेजा जायेगा। निर्माणदायी संस्था डीपीआर तैयार कर रही है। जिला खेल स्टेडियम के निर्माण के लिए एक बाधा दूर हो हो बाधा खड़ी हो जाती है। दो साल साल पहले शासन ने खेल स्टेडियम के 24.90 कराेड़ के एस्टीमेट तैयार कर डीपीआर बनाकर शासन को भेती थी। इस पर वित्तीय विभाग से प्रशासनिक एवं वित्तीय और तकनीकी स्वीकृति प्रदान कर दी थी। इसके लिए वर्ष 2022-23 के वित्तीय बजट में दस करोड़ रूपये के बजट का प्रावधान क...