कानपुर, सितम्बर 26 -- कानपुर। सेंट्रल स्टेशन सहित पूरे प्रयागराज मंडल के स्टेशनों पर अवैध वेंडरों के खेल को खत्म करने के लिए रेलवे ने एक नई कार्ययोजना बनाई। प्रयागराज मंडल में क्यूआर कोड बेस आईकार्ड बनने शुरू हो गए हैं। कोई यात्री किसी भी वेंडर की पूरी कुंडली एक क्लिक पर देख सकेगा। कानपुर के 30 वेंडरों का डाटा अभी तक इस आईकार्ड के लिए भेजा जा चुका है। रेलवे के वाणिज्य अफसरों ने बताया कि इससे अवैध वेंडरों की धड़पकड़ आसान होगी। यात्रियों को क्वालिटी युक्त भोजन मिल सकेगा। मंडल के वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक हिमांशु शुक्ल ने बताया कि इस नारंगी रंग के आईकार्ड के लिए रेलवे से पंजीकृत वेंडरों से कागजात, मेडिकल व पुलिस वेरीफिकेशन प्रमाणपत्र, ब्लड ग्रुप का प्रूफ, आधार, पैन कार्ड व फोटो मंगाई जा रही हैं। मंडल में अब तक 50 से 60 वेंडरों का डाटा मिल ...