पीलीभीत, सितम्बर 10 -- बीसलपुर। स्थानीय विधायक विवेक वर्मा के प्रयास से आखिरकार रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म छह पर किए जा रहे कोयले के उतार को लेकर क्षेत्र के लोगों के लिए बड़ी खुशखबरी है। केंद्रीय रेल मंत्री के हस्तक्षेप के बाद कोयला डिपो को हटा कर शेरगंज रेलवे स्टेशन पर शिफ्ट किए जाने के हुए आदेशों की जानकारी विधायक ने दी। बताया कि नया कोयला डिपो बनाने के लिए सवा करोड़ रुपया भी मंजूर कर दिया गया है। बीसलपुर में पिछले काफी सालों से रेलवे के प्लेटफार्म नम्बर छह पर कोयला का डिपो बना दिया गया और कोयला का उतार किया जा रहा है। जिसके कारण रामनगर कालोनी, डाक बंगला कालोनी, शास्त्री नगर कालोनी, शिवाजी नगर कालोनी सहित आधे शहर में कोयला की राख लोगों को बीमार कर रही है। कई बार विरोध प्रदर्शन भी हुआ। पूर्व विधायक रामसरन वर्मा ने भी कोयला डिपो हटाए जाने क...