गंगापार, जुलाई 31 -- इफको के लिए गुरुवार ऐतिहासिक दिन रहा। 32 वर्षों तक इफको के प्रबंध निदेशक पद से सेवानिवृत हुए डॉ उदय शंकर अवस्थी और दूसरा इफको की विरासत को आगे बढ़ाने के हौसले के साथ केजे पटेल का पद भार ग्रहण करना। विश्व की सबसे बड़ी उर्वरक सहकारी संस्था का नेतृत्व परिवर्तन हुआ। केजे पटेल ने इफको के नए प्रबंध निदेशक के रूप में कार्यभार ग्रहण किया। उन्होंने सहकारी नेता डॉ यूएस अवस्थी का स्थान लिया। डॉ अवस्थी तीन दशकों से अधिक समय तक संस्था को नई ऊंचाइयों तक पहुंचाया। इफको के नए प्रबंध निदेशक केजे पटेल सौराष्ट्र विश्वविद्यालय गुजरात से मैकेनिकल इंजीनियरिंग से पढ़ाई पूरी की है। पटेल इफको में तकनीकी निदेशक के रूप में कार्य कर चुके हैं। इससे पूर्व वे इफको की परादीप में इकाई प्रमुख भी रह चुके हैं। केजे पटेल के नेतृत्व में उत्पादन, तकनीकी नव...