लखीमपुरखीरी, जुलाई 18 -- कुकरा, संवाददाता। मैलानी इलाके के कुकुरा कस्बे के करीब बाघ देखे जाने से दहशत फ़ैल गई है। इलाके में बाघ की गति विधियां कम नहीं हो रही हैं। हर रोज कहीं न कहीं बाघ देखा जाता है। ऐसे में खेतों पर काम करना मुश्किल हो रहा है। शुक्रवार को ग्रामीण घास काटने गए ग्रामीणों को बाघ दिख गया तो वह जान बचा कर भागे। शोर मचाया। शोर सुन वह बाघ गन्ने के खेत में घुस गया। ग्रामीणों का कहना है बाघ पकड़ा नहीं गया है। दहशत कम नहीं हो रही है। कैसे जानवरों के लिए चारा लाया जाए और कैसे खेती किसानी करें।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...