भागलपुर, अक्टूबर 8 -- भागलपुर, वरीय संवाददाता। धीरे-धीरे अब भागलपुर में काली पूजा का भी ट्रेंड बदलता जा रहा है। पहले मां काली की भव्य प्रतिमाएं आकर्षण का केंद्र रहती थी, पर अब शहर में दुर्गा पूजा की तर्ज पर ही काली पूजा को लेकर बनने वाले पंडालों को भी आकर्षक और थीम बेस्ड बनाया जा रहा है। इसकी शुरुआत भागलपुर के इशाकचक स्थित बुढ़िया काली पूजा समिति ने एक साल पूर्व से की है। यह भागलपुर की पहली काली पूजा समिति बनी जो अपने पंडाल को दुर्गा पूजा की तरह ही पंडाल को थीम दिया था। इस साल इस ट्रेंड को चालू रखते हुए फिर से एक आकर्षक झलक देने की तैयारी की जा रही है। पूजा समिति की ओर से पंडाल की डिजाइन पर अंतिम निर्णय लिया जा चुका है। इसके लिए पश्चिम बंगाल के कलाकारों से भी संपर्क किया जा चुका है। काली स्थान परिसर में पंडाल बनाने के लिए बांस-बल्ले भी गि...