फतेहपुर, दिसम्बर 20 -- छिवलहा। कस्बे के स्टेट बैंक नहर पुलिया के समीप स्टेट बैंक के प्रबंधक आदित्य वर्मा ने सोलर ग्रीन एनर्जी के प्रतिष्ठान का उद्घाटन किया। कार्यक्रम के दौरान उपभोक्ताओं को रूफटॉफ सोलर पैनल, इंस्टालेशन और सब्सिडी संबंधी जानकारी प्रदान की गई। वक्ताओं ने बताया कि इसको लगवाए जाने के बाद बिल में कमी आने के साथ ही बिजली बेची भी जा सकेगी। साथ ही पर्यावरण संरक्षण को भी बढ़ावा मिलेगा, मौजूद लोगो को मिलने वाली सब्सिडी की भी जानकारी दी गई। इस मौके पर ज्ञान सिंह मौर्य आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...