फर्रुखाबाद कन्नौज, दिसम्बर 27 -- कायमगंज। पशुधन एवं दुग्ध विकास मंत्री धर्मपाल सिंह ने शनिवार को सपा पर तीखा हमला बोला। कहा कि सपा शासनकाल में गोवंश के भरण-पोषण पर मात्र 30 रुपये खर्च होते थे, जबकि योगी सरकार में इसे बढ़ाकर 50 रुपये कर दिया गया है। वर्तमान में प्रदेश की विभिन्न गोशालाओं में साढ़े तेरह लाख से अधिक गोवंश संरक्षित हैं, जिन पर राजे करीब आठ करोड़ रुपये खर्च किए जा रहे हैं। मंत्री ने बताया कि सर्दी के मौसम को देखते हुए चीनी मिल परिसर में जिला पशु चिकित्सा अधिकारी, उपजिलाधिकारी, सीओ, सभी पशु चिकित्साधिकारी और बीडीओ के साथ बैठक की गई है। सभी अधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं कि मवेशियों को ठंड से बचाने के लिए समुचित इंतजाम किए जाएं। मंत्री धर्मपाल सिंह ने बताया कि यदि कोई किसान दूसरे प्रदेश से उत्तम नस्ल की दो गाय लाता है तो एक गा...