बागेश्वर, मई 27 -- कपकोट नगर पंचायत की बोर्ड बैठक में बागेश्वर की तर्ज पर घरों से कूड़ा उठाने के निर्णय पर सहमति जताई गई है। इसके लिए कूड़ा कलेक्शन के लिए कर्मचारियों की तैनाती की जाएगी। नगर की सफाई व्यवस्था में कोई भी कोर-कसर नहीं छोड़ी जाएगी। मानसून सीजन में जल जनित रोगों से निपटने के लिए पंचायत तैयार रहेगी। नगर पंचायत अध्यक्ष गीता ऐठानी की अध्यक्षता में पंचायत सभागार में मंगलवार को बोर्ड बैठक आयोजित हुई। अध्यक्ष ऐठानी ने कहा कि गर्मी तथा बारिश में सबसे अधिक बीमारी घर करती है। इससे निपटने के लिए सफाई अभियान चलाया जाएगा। हर वार्ड में दवा का छिड़काव होगा तथा फॉगिंग होगी। नालियों की नियमित सफाई की जाएगी। सफाई रहेगी तो बीमारी दूर हो जाएगी। हर घर से कूड़ा उठाया जाएगा। उस कूड़े को डंपिंग जोन तक पहुंचाने का काम पंचायत करेगी। इसके अलावा नगर पंच...