कटिहार, जून 30 -- कटिहार, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि जिले के किसानों को अब खेती में एक नई दिशा देने की तैयारी शुरू हो गई है। राज्य सरकार की नारियल पौधा वितरण योजना के तहत जिले में नारियल (कोकोस न्यूसीफेरा) के पौधे अनुदानित दर पर किसानों को उपलब्ध कराए जाएंगे। यह योजना उन किसानों के लिए विशेष अवसर लेकर आई है जो बागवानी में नवाचार के इच्छुक हैं। बताते चलें कि नारियल को दुनिया का सबसे उपयोगी वृक्ष माना जाता है। इसका हर हिस्सा-फल, पानी, पत्ती, रेशा और लकड़ी-मानव जीवन के किसी न किसी रूप में उपयोगी होता है। ऐसे में बिहार जैसे गैर-पारंपरिक राज्य में इसकी खेती को प्रोत्साहित करना एक दूरदर्शी कदम माना जा रहा है। क्या है योजना की खासियत योजना के अंतर्गत नारियल पौधे की इकाई लागत 85 रुपये तय की गई है, जिसमें 75 प्रतिशत यानी 63.75 रुपये का अनुदान दिया जाएग...