मेरठ, मई 8 -- मेरठ। पांडवनगर निवासी शहीद देवेंद्र सिंह की पत्नी कौमोदी सिंह ने 2016 में छत्तीसगढ़ में हुए नक्सली हमले में अपने पति को खो दिया। ऑपरेशन सिंदूर को देख वह भावुक हो गईं। उन्होंने कहा कि आतंकियों के दिलों में डर बैठाना जरूरी है। जब तक आतंकवाद को शह देने वालों से सख्ती से निपटा नहीं जाएगा, तब तक हर सिंदूर खतरे में रहेगा। आतंकवाद खत्म होना चाहिए क्योंकि पूरा समाज इससे पीड़ित है। हर वर्ग, हर धर्म का व्यक्ति इसे झेल रहा है। कौमोदी की आंखों में उस दिन का दर्द झलक उठा जब नक्सली हमले ने उनके सुहाग को छीन लिया। अब ऑपरेशन सिंदूर ने उन्हें साहस से भर दिया है। उन्होंने कहा अब बहुत हो चुका। हमें एकजुट होकर आतंकवाद के खिलाफ खड़ा होना ही होगा। अब और किसी बहन का सिंदूर न मिटे। उन्होंने कहा कि ऑपरेशन सिंदूर से आतंक के खिलाफ मजबूत कार्रवाई का सं...