गंगापार, नवम्बर 9 -- विधान सभा व लोक सभा की तर्ज पर अब शिक्षक व स्नातक कोटे से आयोजित होने वाले चुनाओं के लिए मतदाता सूची के निर्माण में तकनीकी प्रणाली का प्रयोग किया जा सकेगा। मतदाता सूची से जुड़ने वाले लोग ऑनलाइन अपना नाम जोड़वा व नाम विलोपन कर सकेंगे। यह जानकारी मेजा के युवा अधिक्ता अक्षय उपाध्याय ने देते हुए बताया कि अभी तक विधान परिषद की मतदाता सूची में नाम जोड़ने व विलोपन करने का कार्य मैनुअल रूप से किया जाता रहा है, ऐसा होने से लोगों के नाम मतदाता सूची से छूट जाया करते थे,इसे देखते हुए उन्होंने चुनाव आयोग को पत्र भेजकर ऑन लाइन सुविधा देने की मांग कर रखी थी, जब चुनाव आयोग के द्वारा विधान परिषद की मतदाता सूची के लिए ऑन लाइन की व्यवस्था नहीं की गई तो उनकी ओर से 21 मार्च 2025 को जनहित याचिका दायर कर दी। न्यायालय ने उनकी याचिका पर बिचार कर...