वाराणसी, अगस्त 8 -- वाराणसी, कार्यालय संवाददाता। कैंट स्टेशन पर कूड़ा निस्तारण की नई व्यवस्था शुरू की गई है। इसके तहत अब ट्रेनों के सफाईकर्मी और पैंट्रीकार संचालकों को मोबाइल नंबर-7579000511 पर फोन करना होगा। स्टेशन पर तैनात सफाईकर्मी खुद आकर कूड़ा कलेक्ट करेगा। गुरुवार को मंडल यांत्रिक अभियंता दिवाकर वार्ष्णेय और आईआरसीटीसी के स्टेशन ऑफिसर संजीव गुप्ता ने पंफलेट वितरित करके इसकी शुरुआत की। कूड़ा फेंकने वालों को जागरूक भी किया गया। दरअसल, ट्रेनों के कोच और पैंट्रीकार से निकला कचरा जहां-तहां फेंक दिया जाता है। यह गंदगी में इजाफा करता ही है, पर्यावरण संरक्षण में भी बाधक बनता है। इसको देखते हुए कूड़ा निस्तारण की यह व्यवस्था शुरू की गई। जिम्मेदारों के अनुसार, ट्रेन के कैंट स्टेशन पहुंचने से पहले ही उक्त नंबर पर फोन करना होगा। इस मौके पर सीडीओ चंद...