चमोली, नवम्बर 19 -- चमोली कोषागार ने अधिकारियों, कर्मचारियों और पेंशनर्स के लिए क्यूआर कोड की सुविधा शुरू की है। इस कोड को स्कैन करने पर विभाग की सभी जानकारी, जैसे आय-व्यय प्रक्रिया, शासनादेश, बिल भुगतान, पेंशन आवेदन और ऑनलाइन प्रमाण पत्र सीधे मोबाइल पर उपलब्ध हो जाएगी। मुख्य कोषाधिकारी मामूर जहां ने बताया कि क्यूआर कोड के माध्यम से गोल्डन कार्ड, एसजीएचएस, एनपीएस, सोसाइटी और फर्म पंजीकरण, सेवा और सूचना का अधिकार से जुड़ी जानकारी भी प्राप्त की जा सकेगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...