मुरादाबाद, मई 11 -- भारत-पाकिस्तान के बीच भले ही सीज फायर की घोषणा कर दी गई हो, मगर जिला कारागार हाई अलर्ट पर है। अतरिक्त चेकिंग बढ़ाने के साथ ही सीसीटीवी कैमरों से 24 घंटे मानीटरिंग भी की जा रही है। ऑनलाइन लखनऊ से भी पैनी नजर रखी जा रही है। आईडी पर सिर्फ एक व्यक्ति की ही मिलाई करवाई जा रही है। तीन राउंड चेकिंग के बाद ही जेल के अंदर एंट्री दी जा रही है। कुछ समय पूर्व तक जिला कारागार में परिवार के मुखिया की आईडी पर तीन सदस्य मिलाई कर सकते थे। भारत-पाकिस्तान के बीच बढ़ते तनाव के बाद व्यवस्था में बदलाव किया गया है। अब सिर्फ एक आईडी पर एक व्यक्ति की ही मिलाई करवाई जा रही है। तीन राउंड चेकिंग की व्यवस्था की गई है। वरिष्ठ जेल अधीक्षक आलोक कुमार सिंह का कहना है कि मिलाई को लेकर अतिरिक्त सतर्कता बरती जा रही है। चेकिंग के लिए अतरिक्त बंदी रक्षकों ...