नई दिल्ली, जनवरी 31 -- सुजुकी जिम्नी (Suzuki Jimny) दुनियाभर में एक पॉपुलर लाइफस्टाइल ऑफ-रोडिंग SUV रही है। भारत और जापान में बनी यह SUV अपने रफ-टफ लुक और शानदार ऑफ-रोडिंग क्षमता के कारण जबरदस्त डिमांड में रहती है। कई देशों में तो इसकी बुकिंग इतनी ज्यादा रही कि सुजुकी (Suzuki) को लॉटरी सिस्टम के जरिए बुकिंग करनी पड़ी। अब सुजुकी (Suzuki) ने जिम्नी (Jimny) की सेफ्टी को एक नया स्तर देते हुए 2026 सुजुकी जिम्नी नोमेड (2026 Suzuki Jimny Nomade) में एडवांस ADAS (Advanced Driver Assistance System) जोड़ दिया है। आइए जरा विस्तार से इसकी डिटेल्स जानते हैं। यह भी पढ़ें- 1200Km की रेंज देने वाली मारुति कार, भारत में धड़ल्ले से बिक रहीADAS सेफ्टी फीचर्स 2026 मॉडल ईयर के साथ सुजुकी (Suzuki) ने जिम्नी नोमेड (Jimny Nomade) को एक नए और ज्यादा आधुनिक ADAS स...