वाराणसी, जनवरी 24 -- वाराणसी, वरिष्ठ संवाददाता। एआई के जरिये अपराध रोकने की दिशा में वाराणसी जोन ने भी काम शुरू किया है। वाराणसी रेंज में पायलट प्रोजेक्ट के तहत व्हाट्सऐप बॉट सेवा यानी पुलिस सतर्क मित्र को अब वाराणसी जोन के सभी नौ जनपदों में शुरू कर दिया गया है। यह सेवा शुरू करने वाला वाराणसी सूबे में पहला जोन है। नदेसर स्थित कार्यालय के कांफ्रेंस हॉल में एडीजी जोन पीयूष मोर्डिया ने इसकी जानकारी दी। इस दौरान डीआईजी रेंज वाराणसी वैभव कृष्ण भी थे। एडीजी ने बताया कि पुलिस सतर्क मित्र की सेवा सभी नौ जिलों भदोही, मिर्जापुर, सोनभद्र, जौनपुर, चंदौली, गाजीपुर, आजमगढ़, बलिया और मऊ में शुरू की जा रही है। इसका उद्देश्य जनता से उसके आस-पास अपराधिक घटनाओं या इससे जुड़ी सूचनाओं की जानकारी प्राप्त करना। उन्हें कानून व्यवस्था सुदृढ़ करने के पुनीत प्रयास ...