प्रयागराज, अक्टूबर 3 -- प्रयागराज, वरिष्ठ संवाददाता। गुजरात की ओर सफर करने वाले यात्री ध्यान दें। सूरत स्टेशन से चलने एवं सूरत स्टेशन तक जाने वाली ट्रेनों को उधना स्टेशन से संचालित किया जा रहा था। आगामी 10 अक्तूबर से अब इन गाड़ियों का ठहराव सूरत स्टेशन पर पुनः बहाल करने का निर्णय लिया गया है। इनमें ट्रेन नंबर 19483-84 अहमदाबाद-बरौनी एक्सप्रेस गुरुवार को छोड़कर, 19435-36 अहमदाबाद-आसनसोल एक्सप्रेस, 22967-68 अहमदाबाद-प्रयागराज एक्सप्रेस और 20903-04 एकता नगर-वाराणसी शामिल है। वहीं उधना स्टेशन के स्थान पर सूरत स्टेशन से ट्रेन नंबर 09065 सूरत-छपरा विशेष और 09117 उधना-सूबेदारगंज विशेष ट्रेन का संचालन होगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...