नई दिल्ली, जनवरी 5 -- स्कोडा इंडिया ने अपनी लग्जरी सेडान स्लाविया की कीमतों में बढ़ोतरी कर दी है। कंपनी ने दिसंबर 2025 में ही कीमतें बढ़ाने का एलान कर दिया था। नई कीमतें 1 जनवरी से लागू हो चुकी हैं। अब स्लाविया के सभी वैरिएंट की नई कीमतें सामने आ चुकी हैं। कंपनी ने इस कार की कीमत में मैक्सिमम 2.09% या 33,690 रुपए का इजाफा किया है। हालांकि, इसके बेस वैरिएंट क्लासिक की एक्स-शोरूम कीमत में कोई इजाफा नहीं किया गया है। ये अभी भी 9,99,900 रुपए में मिल रही है। इसके 3 वैरिएंट ऐसे हैं जिनकी कीमत में चेंज नहीं किया गया है। चलिए इसके सभी वैरिएंट की नई कीमतें देखते हैं।न्यू स्लाविया फेसलिफ्ट लाने की तैयारी स्कोडा स्लाविया फेसलिफ्ट की पहली फोटो सामने आ चुकी है। फोटो में इस अपकमिंग सेडान को बिना किसी कवर के दिखाया गया है। खास बात ये है कि ये टीजर स्कोड...