काशीपुर, मई 10 -- काशीपुर संवाददाता। पार्किंग ना होने से दुकानदारों एवं दूर दराज से खरीदारी करने आने वाले लोगों की समस्या को अब नगर निगम दूर कर दिया है। नगर निगम के द्वारा महाराणा प्रताप चौक पर बने आरओबी के नीचे फैली अव्यवस्था को व्यवस्थित करने के लिए प्रदेश सरकार द्वारा जारी शासनादेश के तहत जनहित में बीते दिन पार्किंग के लिए ठेके की नीलामी कर दी है। इस नीलामी से मिलने वाले 16.25 लाख रुपये नगर के विकास कार्यों पर खर्च होंगे। बता दें कि नगर में जीजीआईसी के सामने जो पार्किंग थी। उस पर मल्टी स्टोरी पार्किंग का तेजी से निर्माण कार्य चल रहा है। जिस कारण दूसरी पार्किंग ना होने से नगर के आसपास के शहरों और ग्रामीण क्षेत्रों से काशीपुर में खरीदारी करने आने वाले लोगों को काफी परेशानी हो रही थी। वह यदि आरओबी के नीचे अपने वाहन खड़े करके दुकानों पर खर...