बांका, दिसम्बर 19 -- बांका, निज प्रतिनिधि। अब आयुष्मान भारत योजना के तहत इलाज कराने वाले मरीजों को बिहार सरकार ने बडी राहत दी है। इसके लिए सरकार ने एचबीपी 2022 पैकेज लांच किया है। जिसमें खासकर ऑपरेशनों की दरों में बढोतरी करते हुए नई दरें लागू कर दी है। इस पर भारत सरकार की सहमति प्राप्त होने के बाद नई दरें लागू की गई है। बिहार स्वास्थ्य सुरक्षा समिति के निर्णय के अनुसार किडनी के ऑपरेशन के लिए 46 हजार रूपये और गॉल ब्लेडर के ऑपरेशन के लिए 32 हजार की राशि दी जाएगी। अब तक गॉल ब्लेडर के ऑपरेशन के लिए सरकार की ओर से 22 हजार 800 दिया जाता था। जिसमें 9 हजार 200 रूपये की बढोतरी की गई है। वहीं, किडनी में पथरी के ऑपरेशन के लिए पहले 35 हजार दिये जाते थे, जिसे बढाकर अब 46 हजार रूपये कर दिया गया है। इस मद में 11 हजार रूपये की बढोतरी की गई है। जबकि मोतिय...