प्रयागराज, सितम्बर 3 -- प्रयागराज। यमुनापार विशाल सांस्कृतिक गणपति महोत्सव की ओर से मानस पार्क नैनी में हास्य कवि सम्मेलन आयोजित किया गया। कार्यक्रम का शुभांरभ मुख्य अतिथि विश्व आयुर्वेद मिशन के अध्यक्ष व आयुर्वेदाचार्य डॉ. जीएस तोमर और राष्ट्रीय विज्ञान अकादमी के निदेशक संतोष शुक्ल ने दीप प्रज्ज्वलित करके किया। इस मौके पर लखनऊ के ओज कवि डॉ़ अतुल वाजपेई ने कविता राम हमारे नायक हैं...प्रस्तुत कर वाहवाही लूटी। कवयित्री प्रीता बाजपेयी ने कविता अब आन-बान-शान से आती है बेटियां, खुद अपना भाग्य साथ में लाती है बेटियां..प्रस्तुत कर तालियां बटोरीं। संचालन कर रहे कवि राजकुमार अंजाना, जितेंद्र जलज, शैलेंद्र मधुर, विक्टर सुल्तानपुरी, धनंजय शाश्वत, संतोष शुक्ल समर्थ, निखिलेश मालवीय, आरके शुक्ला, बालकृष्ण मिश्र ने गीत, गजल व हास्य से श्रोताओं का खूब गु...