रंजीत कुमार सिंह, मई 18 -- स्कूली बच्चों में सहकारी भावना विकसित की जाएगी। इसके लिए उन्हें सहकारिता का पाठ पढ़ाया जाएगा। उन्हें समूह में रहने और जीविकोपार्जन के तौर-तरीके और फायदे बताए जाएंगे। इसके लिए सिलेबस तैयार किया जा रहा है। सामाजिक विज्ञान के एक चैप्टर के रूप में इसे शामिल करने की तैयारी चल रही है। सीबीएसई स्कूलों के आठवीं से 12वीं तक के बच्चे इसे पढ़ेंगे। राष्ट्रीय सहकारी प्रशिक्षण परिषद की चार सदस्यीय टीम ने सिलेबस तैयार कर लिया है। केंद्रीय सहकारिता मंत्रालय की मंजूरी के बाद इसे शिक्षा मंत्रालय को भेजा जाएगा। अभी अंतरराष्ट्रीय सहकारिता वर्ष मनाया जा रहा है। इसलिए सहकारिता मंत्रालय का प्रयास है कि इसे सिलेबस में जल्द शामिल करा लिया जाए। सरकार का मकसद बच्चों को सहकारिता के मूल सिद्धांत से अवगत कराना है। उन्हें विभिन्न तरह की समिति...