लखीमपुरखीरी, मई 19 -- लखीमपुर। ओडीओपी में थारू हस्तशिल्प उत्पाद शामिल हैं। वहीं आदिवासी समाज की महिलाओं को रोजगार से जोड़ने के लिए एकीकृत परियोजना की ओर से नया प्रयास किया गया है। दशकों से बंद वर्कशेड का सौंदर्यीकरण कराकर यहां महिलाओं को रोजगार दिया गया है। 100 से ज्यादा महिलाएं वर्कशेड में काम कर उत्पाद तैयार कर रही हैं। अब तक इनकी बिक्री बाजारों, मेलों आदि में स्टाल लगाकर हो रही थी, लेकिन सीडीओ अभिषेक कुमार की पहल पर अब इन उत्पादों को बड़ा बाजार देने की तैयारी है। इसके लिए अमेजन और फ्लिपकार्ट जैसी कंपनियों पर हस्तशिल्प उत्पादों की बिक्री हो सकेगी। इस पर काम शुरू हो गया है। वैसे तो थारू हस्तशिल्प उत्पाद ओडीओपी में शामिल हैं। समूह की महिलाएं उत्पाद तैयार कराती हैं। इसमें डलिया, टोकरियां, दरी, कारपेट, योग आसन, टोपी, झोला आदि करीब 35 प्रकार...