प्रयागराज, अप्रैल 26 -- प्रयागराज। प्रयागराज विकास प्राधिकरण (पीडीए) विभिन्न आवास योजनाओं में वर्षों से खाली फ्लैटों को नए सिरे से बेचने की तैयारी कर रहा है। खास बात यह है कि इस बार पीडीए खाली फ्लैटों की मरम्मत कर बेचेगा। बेचने के पहले पीडीए ने फ्लैटों की मरम्मत शुरू कर दी है। पिछले कई साल से पीडीए अपनी आवास योजनाओं में खाली फ्लैटों को बेचने की कोशिश कर रहा है, लेकिन सफलता नहीं मिल रही है। लोगों के खाली फ्लैटों से मुंह फेरने की सबसे बड़ी वजह इनकी बदहाली थी। पीडीए बोर्ड की बैठक में खाली फ्लैटों की मरम्मत कर बेचने का निर्णय लिया गया। फ्लैटों की असल मूल्य में कोई बदलाव नहीं किया गया है, लेकिन फ्लैटों खरीदने वाले को कीमत के साथ इनकी मरम्मत पर होने वाला खर्च भी देना पड़ेगा। पीडीए के यमुना विहार, नीमसराय आवास योजना, कालिंदीपुरम आवास योजना, देवप...