रुडकी, अप्रैल 24 -- क्षेत्र में अदरक की खेती करने वाले किसान अब अपनी अन्य फसलों के साथ ही अदरक का भी आसान प्रीमियम पर बीमा करवा सकते हैं। इससे बरसात में अधिक बारिश होने से इस फसल को होने वाले नुकसान से बचा जा सकता है। इसके लिए किसान उद्यान विभाग कार्यालय में संपर्क कर सकते हैं। हरिद्वार जिले में इस समय करीब 400 से अधिक किसान अदरक की फसल उगा रहे हैं। इस फसल का फल जमीन में बनने के चलते इसमें रोग अधिक होने की संभावना बनी रहती है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...