लखनऊ, अप्रैल 21 -- डीजीपी बोले-जिम्मेदार पदों पर बैठे लोग गलत टिप्पणियों से बचे, कहा जातिगत पोस्टिंग का दावा गलत और निराधार - डीजीपी प्रशांत कुमार ने आंकड़ों के हवाले से जातिगत पोस्टिंग की बात को बताया पूर -हर जिले में मानक के अनुसार हुई है पुलिस की तैनाती लखनऊ, प्रमुख संवाददाता जातिगत पोस्टिंग को लेकर सपा राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव की टिप्पणी पर यूपी पुलिस ने सीधा जवाब दिया है। डीजीपी प्रशांत कुमार ने जाति के आधार पर तैनाती करने की बात को पूरी तरह से गलत और निराधार बताया है। उन्होंने नसीहत भी दी कि जिम्मेदार पदों पर बैठे लोगों को ऐसी भ्रामक टिप्पणी करने से बचना चाहिए। जातिगत पोस्टिंग को लेकर सोशल मीडिया पर गलत खबरें प्रसारित की जा रही है। डीजीपी ने साफ किया कि आगे भी ऐसी कोई गलत सूचना फैलाई जाती है तो पुलिस उसकी सच्चाई सामने लाएगी। प्...