लखनऊ, सितम्बर 8 -- इलाहाबाद उच्च न्यायालय के निर्णय के क्रम में अब्बास अंसारी की विधानसभा सदस्यता बहाल हो गई है। यूपी विधानसभा ने इस संबंध सोमवार को नया आदेश जारी करते हुए एक जून 2025 के निर्णय को निष्प्रभावी घोषित कर दिया है। इस तरह अब्बास अंसारी पहले की तरह मऊ विधानसभा सीट से विधायक माने जाएंगे। सुभासपा के अब्बास अंसारी वर्ष 2022 के विधानसभा चुनाव में मऊ सीट से जीते थे। बाद में अब्बास अंसारी पर नफरती भाषण देने के मामले में मुकदमा दर्ज किया गया था। इस पर एमपीएमएल कोर्ट मऊ ने उन्हें दोष सिद्ध मानते हुए 31 मई 2025 को उनके विरुद्ध दो वर्ष से अधिक का दण्डादेश पारित किया। इस पर उनकी सदस्यता निरस्त हो गई और इसको संज्ञान में लेते हुए यूपी विधानसभा ने उनकी मऊ सीट को रिक्त घोषित कर दिया। इस पर अब्बास अंसारी ने इलाहाबाद उच्च न्यायालय की शरण ली। वह...