बोकारो, अगस्त 6 -- जरीडीह बाजार। आगामी 10 सितंबर को परमवीर अब्दुल हमीद शहादत दिवस समारोह को लेकर सामाजिक जनसंगठन शोषित मुक्ति वाहिनी की ओर से तैयारी शुरू कर दी गई है। इस वर्ष आयोजन का 26 वर्ष होगा। साथ ही इस वर्ष आयोजन का दायित्व युवा पीढ़ी के सामाजिक कार्यकर्ताओं को सौंपा गया है। शोमुवा के अध्यक्ष श्याम मुंडा, महासचिव मुन्ना सिंह, सलाहकार जयनाथ तांती, अविनाश सिन्हा और राकेश नायक ने बताया कि शहादत दिवस पर जरीडीह हमीद चौक पर श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया जाएगा। जबकि शोमुवा प्रधान कार्यालय के सभागार में रक्तदान शिविर।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...