पीलीभीत, अगस्त 5 -- पीलीभीत। जिला एवं सत्र न्यायाधीश अब्दुल शाहिद को उच्च न्यायालय प्रयागराज में न्यायमूर्ति बनाया गया है। केंद्रीय विधि एवं न्याय मंत्रालय ने रविवार को इस आशय का आदेश जारी किया है। अब्दुल शाहिद ने मई माह में प्रतापगढ़ से आकर जिला एवं सत्र न्यायाधीश के रूप में यहां कार्यभार ग्रहण किया था। उन्हें उच्च न्यायालय में न्यायमूर्ति बनाए जाने की प्रक्रिया चल रही थी। केंद्रीय विधि और न्याय मंत्रालय ने अब्दुल शाहिद को उच्च न्यायालय प्रयागराज में न्यायमूर्ति बनाए जाने संबंधी आदेश जारी कर दिया है। उन्हें उच्च न्यायालय में न्यायमूर्ति बनाए जाने पर जिला मुख्यालय की तीनों बार एसोसिएशन के पदाधिकारियों व अधिवक्ताओं ने हर्ष व्यक्त किया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...