सीवान, नवम्बर 12 -- भगवानपुर हाट। प्रखंड क्षेत्र के उत्क्रमित हाई स्कूल कौड़िया वसंती में मंगलवार को भारत रत्न प्रथम शिक्षा मंत्री मौलाना अब्दुल कलाम आजाद की जयंती पर शिक्षा दिवस संवाद कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर स्कूल के शिक्षक और छात्रों ने सबसे पहले मौलाना अब्दुल कलाम आजाद के चित्र पर माल्यार्पण कर नमन किया गया। शिक्षकों ने छात्रों के बीच मौलाना अब्दुल कलाम के जीवनी की चर्चा की और उनके व्यक्तित्व और कृतित्व पर प्रकाश डाला। मौके पर उर्दू शिक्षिका यास्मीन बानो, नेहा कुमारी, सरोज कुमार, अजंत पासवान व अन्य लोग थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...