जहानाबाद, जुलाई 1 -- अरवल, निज प्रतिनिधि। बिहार सरकार के पूर्व मंत्री महान स्वतंत्रता सेनानी अब्दुल कयूम अंसारी की 120 वीं जयंती श्रीकृष्ण आश्रम में मनाई गई। कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए फ्रंट के अध्यक्ष एडवोकेट निसार अख्तर अंसारी ने कहा कि संभ्रांत परिवार में जन्म लेने के बावजूद वे गरीब गुरबों के हितेषी रहे और उनके दुख दर्द में हमेशा सम्मिलित रहे। उनमें बाल्यकाल से ही देशभक्ति की भावना कूट-कूट कर भरी थी। मात्र 16 साल की उम्र में ही उन्हें जेल जाना पड़ा। वे दो राष्ट्र के सिद्धांत के प्रबल विरोधी थे। कांग्रेस जिलाध्यक्ष डॉ धनंजय शर्मा ने कहा कि अंसारी साहब नहीं चाहते थे कि मुल्क का बंटवारा हो। आजादी के बाद वे बिहार सरकार में लगभग 17 साल तक मंत्री के रूप में कार्य किए। भारत सरकार से यह मांग है कि अब्दुल क्युम अंसारी साहब को भारत रत्न दिया...