हापुड़, जून 7 -- खादर क्षेत्र के गांव अब्दुल्लापुर के जंगल में नाले के पास एक नीलगाय मृत अवस्था में पड़ी मिली। मौके पर पहुंचे हिंदू संगठन के कार्यकर्ताओं ने शिकारियों पर नीलगाय को मारने का आरोप लगाकर कार्रवाई की मांग की है। शनिवार की दोपहर में अब्दुल्लापुर से निकल रहे एक नाले के पास जंगल में नीलगाय मृत अवस्था में पड़ी मिली। सूचना पर पहुंचे हिंदू संगठन कार्यकर्ताओं ने प्रदर्शन किया और शिकारियों द्वारा नीलगाय को मारने का आरोप लगाया। जिसके बाद सूचना पर पहुंचे वनक्षेत्राधिकारी करन सिंह और अन्य कर्मचारियों ने सभी को शांत किया और जांच पड़ताल की। वहीं, नीलगाय के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। उन्होंने बताया कि नीलगाय के शरीर पर काटों के निशान हैं, जिनको देखकर लग रहा है जैसे खेतों के किनारे लगने वाले कील वाले तार में फंसकर नीलग...