मुरादाबाद, नवम्बर 23 -- दो साल के बच्चे को ठंड लगने से उसकी मौत हो गई। जिससे परिवार में कोहराम मच गया। हरिया वाला इस्लामनगर निवासी निजाम अहमद की पत्नी नाजिया परवीन अपने दो साल के बेटे को लेकर मायके गई थी। जहां बेटे नजमुल को ठंड लग जाने पर तत्काल चिकित्सालय ले जाया गया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। मासूम की मौत से परिवार के लोगों का रो रोकर बुरा हाल हो रहा है। इनसेट : बच्चों को सर्दी से बचाना बेहद जरूरी है क्योंकि बच्चे की रोग प्रतिरोधक क्षमता काफी कम होती है। बच्चों को गर्म कपड़ों में पैक रखा जाए। उनके सिर ,हाथ के पंजे और पैर के पंजे सभी में गर्म कपड़े पहनाए जाएं। बताया कि संभव हो तो बच्चों को अवश्य अंडा देना चाहिए, इसके साथ ही दूध में बादाम का तेल, तुलसी,अदरक देने से बच्चे सर्दी से बचे रहते हैं। मिलिंद चंद्र गर्ग,बाल रोग विशेषज्ञ, ...