लखीसराय, मई 22 -- रामगढ़ चौक, ए.सं.। थाना क्षेत्र अंतर्गत रामगढ़ चौक बाजार के समीप से मंगलवार को अवैध गिट्टी लदे एक ट्रैक्टर को खनन निरीक्षक शुभम कुमार सिंह के द्वारा जब्त किया गया है। जिस मामले को लेकर रामगढ़ चौक थाने में खनन निरीक्षक ने ट्रैक्टर मालिक के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कराई है थाना अध्यक्ष से जानकारी लेने पर बताया गया कि ट्रैक्टर पंजीयन संख्या बीआर 53 जी 3584 को खनन निरीक्षक द्वारा सीज किया गया वहीं ट्रैक्टर चालक मौके से फरार हो गया जिसके विरुद्ध भी मामला दर कर ली गई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...