सहारनपुर, नवम्बर 30 -- ब्रेन बूस्टेबल एवं दून हिल्स एकेडमी के तत्ववाधान में रविवार को आयोजित तृतीय जिलास्तरीय अबेकस चैंपियनशिप में 490 प्रतिभागियों प्रतिभाग किया। इस दौरान प्रतिभागियों ने अपनी मानसिक गणना, त्वरित उत्तर क्षमता, एकाग्रता और तार्किक प्रतिभा का प्रदर्शन किया। जूनियर कैटेगरी (यूकेजी-2) में अल्पाइन विद्यापीठ का शिवांग प्रताप सिंह प्रथम, ग्लोबल डिस्कवरी स्कूल का मोहम्मद उमर द्व्तिीय, ज्ञानकलश इंटरनेशनल स्कूल का आयुष्मान तृतीय रहे। कक्षा 3 से 4 में रूपराम इंटरनेशनल एकेडमी के अभिनव सिंह प्रथम, दून हिल्स एकेडमी के आयुष द्व्तिीय व सेठ आनंदराम जयपुरिया स्कूल के अर्थव सिंह तृतीय रहे। सीनियर कैटेगरी (कक्षा 5-6) में बाबा घुमरा देव सरस्वती इंटर कॉलेज की दिव्यांशी प्रथम, मॉन्फोर्ट स्कूल की आन्वी पाटिल द्व्तिीय और वेदांता स्कूल के निकुंज प...