मोतिहारी, सितम्बर 17 -- मोतिहारी। बाल संरक्षण समिति की ओर से बाल देखरेख़ सस्थानों विशिष्ट दत्तक ग्रहण संस्थान, बालिका गृह, बाल गृह, (बालक) व पर्यवेक्षण गृह का डीएम सौरभ जोरवाल ने मंगलवार को निरीक्षण किया । दत्तकग्रहण समारोह में बालिका मनीषा कुमारी उम्र- 7 माह को डीएम व नगर आयुक्त की उपस्थिति में उक्त बालिका को अबू धाबी के दंपती को अन्तर्देशीय दत्तकग्रहण के लिये सौंपा गया। इस वर्ष का यह तीसरा बच्चा है जिसे दत्तकग्रहण के लिये सौंपा गया है। गृहों के निरीक्षण के क्रम में डीएम ने आवासित बच्चों व गृह के कर्मी से गृह संचालन से संबंधित जानकारी ली । निरीक्षण के क्रम में गृह में बच्चों के लिये उपलब्ध सुविधाओं का जायजा लिया लिया गया। बच्चों को समाज के मुख्यधारा से जोड़ने के लिये सभी आवश्यक कदम उठाने का निर्देश दिया गया। गृहों का संचालन मानकों के अनु...