भदोही, फरवरी 22 -- गोपीगंज, हिन्दुस्तान संवाद। थाना क्षेत्र के जोहरपुर, जखांव गांव निवासी 30 वर्षीय लवकुश सरोज की संदिग्धावस्था में शुक्रवार को मौत हो गई। इसके चलते परिजनों में कोहराम मच गया। चर्चाओं के अनुसार आठ माह पूर्व चार साल के बेटे की तालाब में डूबकर हुई मौत के सदमे में रहते थे। उक्त गांव निवासी लवकुश सरोज शुक्रवार को घर से बाहर किसी काम से गए थे। वापस आने पर वह नशे में नजर आ रहे थे। कुछ देर बाद उसकी अचानक तबियत बिगड़ने लगी। परिजन तत्काल उन्हें गोपीगंज स्थित एक निजी नर्सिंग होम ले गए, जहां उपचार के दौरान उनकी मृत्यु हो गई। इस बीच किसी ने पुलिस को सूचना दे दिया। मौके पर पहुंची पुलिस स्थिति को देखते परिजनों से कहा की अगर आपको कोई शक हो तो पोस्टमार्टम करा लीजिए। देर शाम तक परिजन कोई निर्णय नहीं ले पाए और पुलिस मौके पर डटी रही। मृतक तीन...