भदोही, नवम्बर 13 -- गोपीगंज, हिन्दुस्तान संवाद। थाना क्षेत्र के कसिदहां, नथईपुर गांव में अधेड़ की अबूझ हाल में मौत हो गई। अंतिम संस्कार की तैयारियों के बीच किसी की सूचना पर धमकी पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेजा। मामले को लेकर गांव में तरह-तरह की चर्चाएं हैं। उक्त गांव निवासी 57 वर्षीय विजय शंकर गौड़ की तबियत इन दिनों खराब चल रही थी। बुधवार की शाम को वह अपने कमरे में भोजन के बाद सोने चले गए। गुरुवार की सुबह जब परिजनों ने देखा तो वह मृत पड़े थे। इस बीच, चोरी छिपे मामले की जानकारी पुलिस को दिए बिना ही शव के अंतिम संस्कार की तैयार चल रही थी। पुलिस ने पहुंच कर शव को कब्जे में लिया। पुलिस को परिजनों ने बताया कि अधेड़ अत्यधिक शराब का सेवन करते थे। इसके कारण उनकी तबियत खराब थी और मौत हो गई। चौकी प्रभारी कसिदहां ने बताया कि संदिग्...