भदोही, फरवरी 17 -- भदोही, संवाददाता। शहर कोतवाली क्षेत्र के अस्ती गांव निवासी 45 वर्षीय कल्लू शर्मा नामक अधेड़ की अबूझ हाल में शनिवार की रात मौत हो गई। मामले की जानकारी पुलिस को दिए बिना ही परिजनों ने शव को अंतिम संस्कार कर दिया। मामले को लेकर गांव में तरह-तरह की चर्चाएं हैं। उक्त गांव के शर्मा बस्ती निवासी कल्लू शर्मा बाल एवं दाड़ी बनाने का काम घर-घर जाकर करते थे। परिवार की माली हालत ठीक नहीं है। ऐसे में पत्नी के साथ ही वह भी अक्सर बीमार रहा करते थे। परिजनों के अनुसार शनिवार की देर शाम को भोजन के बाद अलाव के सामने बैठे थे। फिर रात को खाट पर सोने चले गए। देर रात परिजनों ने शरीर में किसी प्रकार की हलचल न होने पर एक निजी अस्पताल ले जाने का काम किया, जहां पर चिकित्सकों ने हाथ खड़े कर दिए।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्व...