मिर्जापुर, मार्च 15 -- मड़िहान, हिंदुस्तान संवाद l थाना क्षेत्र के गोपलपुर गांव में अबुझहाल में 40 वर्षीय महिला की मौत से गांव में सन्नाटा छा गया l पुलिस को सूचना दिए बगैर परिजनों ने महिला का अंतिम संस्कार कर दिया। जमुई गांव निवासिनी 40 वर्षीय दशवंती देवी का होली के दिन रंग खेलने को लेकर पति पत्नी में विवाद हो गया l शुक्रवार की रात में महिला को घायल अवस्था में लेकर पति मड़िहान सीएचसी पर पहुंचा l जहां देखते ही डाक्टर ने मृत घोषित कर दिया l परिवार के लोग शव को लेकर घर लौट गए l पुलिस को सूचना दिए वगैर गोपलपुर गांव स्थित शवदाहगृह में अंतिम संस्कार कर दिया। जमुई गांव निवासी मृतिका दशवंती देवी की शादी देवरी कटाई गांव में हुई थी l मृतिका का रिश्ते में देवर और पड़ोसी अमृत लाल का प्रेम सम्बन्ध हो गया l अमृतलाल बतौर पत्नी दशवंती के साथ एक दशक पूर्व से...