देवघर, फरवरी 16 -- सारठ,प्रतिनिधि। अबुआ सरकार में गरीबों व जरूरतमंदों को अबुआ आवास नहीं मिल रहा है। केंद्र से लेकर राज्य सरकार ने गरीबों व जरूरतमंदों को आसियाना देने के लिए पीएम आवास एवं अबुआ आवास योजना चलाई है। लेकिन जनप्रतिनिधि एवं अधिकारियों के उदासीनता के कारण योजना का वास्तविक हकदार गरीब व जरूरतमंद योजना से वंचित हैं। सारठ अंचल के फूलचुवा पंचायत के बेहरा गांव निवासी चुटक रजवार अपने पांच परिवार के साथ मिट्टी व खपड़ैल के जर्जर मकान में रहने को विवश है। करीब आठ माह पूर्व उनके घर का आधा हिस्सा ढह गया है। गरीबी व लाचारी के चलते गिरा हुआ घर को आज तक मरम्मत नहीं करा पाया है। आधे घर में ही किसी तरह पत्नी व तीन बच्चे के साथ रह रहा है। जरुरतमंद चुटक रजवार व उनकी पत्नी झुपा देवी ने बताया कि वे लोग भूमिहीन हैं। दूसरे के घर में मजदूरी करते हैं तब...