गढ़वा, फरवरी 28 -- डंडई, प्रतिनिधि। प्रखंड के तसरार पंचायत में अबुआ आवास योजना में अयोग्य लाभुको का चयन अबुआ आवास योजना का लाभ देने का मामला प्रकाश में आया है। पंचायत में अविवाहित को भी योजना का लाभ दे दिया गया है। उसके अलावा पत्नी को पहले पीएम आवास तो अब पति को अबुआ आवास योजना का लाभ दे दिया गया। उसके अलावा पंचायत में पक्का मकान देने वालों को भी योजना का लाभ दिया गया। अनियमितता के बाद भी किसी लाभुक के खाते में पहली किस्त तो किसी के खाते में दूसरी किस्त की राशि भी दे दी गई है। पंचायत के अविवाहित संदीप कुमार सिंह को अबुआ आवास दिया गया। वहीं उनकी मां को वर्ष 2021-22 में पीएम आवास का लाभ दिया गया था। उसी तरह अविवाहित हेमंत कुमार सिंह के नाम भी अबुआ आवास योजना का लाभ दिया गया। उसकी मां को वर्ष 2015-16 में पीएम आवास योजना का लाभ दिया गया था। उस...