गिरडीह, अगस्त 19 -- गिरिडीह। अबुआ आवास बनाने के लिए एक वृद्ध गरीब महिला पुलिस-प्रशासन के अधिकारियों के दफ्तर का चक्कर लगाते-लगाते थक चुकी है। वृद्ध महिला काफी परेशान है। वृद्ध महिला द्वारा बनाये जा रहे अबुआ आवास को उसके गांव के ही कुछ लोगों द्वारा तोड़-फोड़ कर दीवार गिरा दी गई है और अब उसे आवास का निर्माण नहीं करने दिया जा रहा है। वृद्धा बार-बार इस संबंध में हीरोडीह थाना से लेकर जमुआ बीडीओ एवं सीओ तथा एसडीएम खोरीमहुआ तक फरीयाद कर चुकी है परंतु दोषियों पर कोई कार्रवाई नहीं हो रही है। महिला लंबे समय से इसको लेकर परेशान है और अकेले संघर्ष कर रही है। यह मामला जमुआ प्रखंड के धुरैता गांव का है। वृद्धा ने अब जिले के एसपी से इस संबंध में गुहार लगाई है। क्या है मामला हीरोडीह थाना क्षेत्र के धुरैता निवासी नसीमा खातुन पति सबीर मलिक ने बताया कि उसे झार...