हजारीबाग, जुलाई 9 -- पदमा।प्रतिनिधि पदमा प्रखंड के पंचायत सचिव अबुआ आवास और अन्य विकास योजनाओं में लाभुकों को परेशान करने के लिए कई तरह के फंडा अपनाते है। बंदर बेला पंचायत सचिव अबुआ आवास के लाभुकों से मनमाने ढंग से शपथ पत्र लेते है। बेचारे गरीब लाभुक उनकी बात मानने को विवश हो जाते है। इस बाबत लाभुकों ने बताया कि बंदर बेला पंचायत सचिव सपना कुमारी लाभुकों से आवास के एवज में पैसे की मांग करती है। बेवजह एफिडेविट ले रही हैं और उसके बाद भी लाभुकों को आवास नसीब नहीं हो पा रहा है। लोगों ने इसकी शिकायत जिप सदस्य बसंत नारायण मेहता से की। उन्होंने बंदर बेला पंचायत सचिव को जमकर फटकार लगाई। इसके बावजूद भी लाभुकों को कोई राहत मिलता नहीं दिख रहा है। अबुआ आवास नहीं मिलने से परेशान लोग किससे शिकायत करें यह बात समझ में नहीं आ रही हैं। लोगों का कहना है कि अ...