गढ़वा, सितम्बर 21 -- भवनाथपुर। सरकार की महत्वाकांक्षी योजना अबुवा आवास योजना में आए दिन भ्रष्टाचार के नए मामले सामने आते रहते हैं। प्रखंड अंतर्गत अरसली दक्षिणी पंचायत में अबुआ आवास योजना के तहत फुलेश्वरी देवी पति शीतल राम को आवास की स्वीकृति मिली थी। लाभुक के द्वारा आवास निर्माण का कार्य पूर्ण भी करा लिया गया है लेकिन जीओ टैग नहीं किया जा रहा है। उसके चलते डिमांड नहीं लग पा रहा है। उक्त बाबत लाभुक फुलेश्वरी ने बीडीओ को आवेदन सौंपकर शिकायत की है। जियो टैग के नाम पर रिश्वत मांगने का आरोप लगाया। रोजगार सेवक मनोज कुमार गुप्ता ने कहा कि अबुआ आवास योजना में मजदूरी भुगतान को लेकर डेढ़ माह पहले ही जियो टैग कर दिया था। बीपीओ ने अपने लॉगिंग से नहीं छोड़ा। उसके बाद एप का वर्जन बदल गया। दुबारा से एक दिन पहले ही जियो टैग कर दिया गया है। रिश्वत मांगने क...