गिरडीह, फरवरी 19 -- गांडेय। गांडेय बीडीओ निशांत अंजुम के आदेश पर गांडेय प्रखंड के प्रभारी एमओ सह जनसेवक निलेश कुमार ने मंगलवार को रसनजोरी पंचायत के पंचमटांड़ गांव में अबुआ आवास योजना की जांच की। इस क्रम में एमओ ने पंचमटांड़ गांव निवासी सुगिया देवी एवं ठाकुर मंडल के आवास की जांच की। जांच के क्रम में देखा गया कि ठाकुर मंडल का गृह निर्माण का कार्य शुरू नहीं हुआ है जबकि सुगिया देवी का गृह निर्माण के लिए नींव डाली गई है। बता दें कि रसनजोरी गांव निवासी प्रकाश मंडल ने 13 फरवरी को गांडेय बीडीओ को आवेदन देकर कहा था कि सुगिया देवी और ठाकुर मंडल साधन संपन्न परिवार से हैं। इस विषय में नीलेश कुमार ने कहा कि बीडीओ के आदेश पर जांच की गई है। जांच रिपोर्ट बीडीओ को सौंपी जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...